हल्द्वानी:डेंगू के डंक से उत्तराखंड बेहाल है. डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बात करें हल्द्वानी की तो कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल के डेंगू वार्ड में 38 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल में अब तक 70 से अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
अस्पताल की पीआरओ आलोक उप्रेती का कहना है कि अस्पताल प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक रखा है. इसके साथ ही डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.