हल्द्वानी: 21 कुमाऊं रेजीमेंट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस पर आयोजित लोक और देशभक्ति के गीतों से कलाकारों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया. इस मौके पर कुमाऊं रेजिमेंट के गौरव सेनानियों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले जांबाजों को याद करते हो उनको श्रद्धांजलि दी गई.
हल्द्वानी के गौलापार में 21 कुमाऊं रेजीमेंट की 35वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कुमाऊं रेजिमेंट के सभी गौरव सेनानियों को बधाई देते हुए स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की. मुख्य अतिथि ऑनिरी कैप्टन कैप्टन भीम बहादुर झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्व सैनिकों ने बताया कि 21 कुमाऊं रेजिमेंट की स्थापना 5 नवंबर 1987 को हुई.