रामनगर:नैनीताल के रामनगर में रविवार को दो घटनाओं में एक 10 साल के बच्चे और 35 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. पहली घटना गर्जिया के पास कोसी नदी की है, जहां नदी डूबने से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना चोरपानी के पास बड़ी नहर में हुई जहां एक युवक के डूबने से मौत हो गई.
रविवार शाम 7 बजे रामनगर के चोरपानी के पास बहने वाली बड़ी नहर में एक युवक गिर गया. घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बड़ी नहर के जल स्तर को कम करवाया. साथ ही नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लगभग दो बाद पुलिस ने युवक का शव नहर से बाहर निकाला. युवक का शव घटना स्थल से 800 मीटर की दूरी पर मिला.
वहीं, फायर ब्रिगेड निरीक्षक किशोर उपाध्याय ने बताया कि युवक की शिनाख्त रामनगर के हिम्मतपुर डोटियाल पान सिंह पुत्र अनिल सिंह नेगी के रूप में हुई. पान सिंह टेंपो चलाने का काम करता था. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेद दिया है.