उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः नहर में डूबने से 35 साल के युवक की मौत - Paan Singh dies due to drowning in canal

रामनगर में नहर में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Sep 19, 2021, 10:57 PM IST

रामनगर:नैनीताल के रामनगर में रविवार को दो घटनाओं में एक 10 साल के बच्चे और 35 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. पहली घटना गर्जिया के पास कोसी नदी की है, जहां नदी डूबने से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना चोरपानी के पास बड़ी नहर में हुई जहां एक युवक के डूबने से मौत हो गई.

रविवार शाम 7 बजे रामनगर के चोरपानी के पास बहने वाली बड़ी नहर में एक युवक गिर गया. घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बड़ी नहर के जल स्तर को कम करवाया. साथ ही नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लगभग दो बाद पुलिस ने युवक का शव नहर से बाहर निकाला. युवक का शव घटना स्थल से 800 मीटर की दूरी पर मिला.

वहीं, फायर ब्रिगेड निरीक्षक किशोर उपाध्याय ने बताया कि युवक की शिनाख्त रामनगर के हिम्मतपुर डोटियाल पान सिंह पुत्र अनिल सिंह नेगी के रूप में हुई. पान सिंह टेंपो चलाने का काम करता था. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेद दिया है.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद से रामनगर घूमने आए बच्चे की डूबने से मौत

10 साल की बच्चे की मौतःगर्जिया के पास कोसी नदी में डूबसे से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई. ये बच्चा अपने परिजनों के साथ मुरादाबाद से रामनगर घूमने आया था. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मोहम्मद अली(10) पुत्र सरफुद्दीन उर्फ बबलू निवासी बुद्ध बाजार मानपुर मुरादाबाद अपने परिजनों के साथ रामनगर घूमने आया था. वह अपने परिजनों के साथ गर्जिया कोसी नदी के पास घूम रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में गिर गया. तब परिजनों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह नदी के बहाव में बह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details