उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन 35 छात्रों ने लिया एडमिशन - मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की काउंसलिंग

जो छात्र 18 नवंबर (बुधवार) शाम 5:00 बजे तक काउंसलिंग में भाग लेते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कर पाएंगे उन्हीं का एडमिशन होगा. सीटें पूरी नहीं होने पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग की जाएगी.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Nov 17, 2020, 10:31 PM IST

हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस के स्टेट कोटे की 106 सीटों के लिए एडमिशन की काउंसलिंग शुरू हो गई है. सोमवार से शुरू हुई काउंसलिंग में दूसरे दिन मंगलवार को 35 छात्रों ने एडमिशन लिया. जबकि, अभी तक 72 छात्रों ने एडमिशन के लिए पंजीकृत कराया है. 18 नवंबर बुधवार शाम 5:00 बजे स्टेट काउंसलिंग के पहले राउंड के एडमिशन होंगे.

पढ़ें-कम बजट निकाल देगा दम, कैसे दौड़ेगा उत्तराखंड का पर्यटन ?

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में 125 एमबीबीएस की सीटें हैं. जिसमें 106 स्टेट कोटे की, जबकि 19 सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत आरक्षित हैं.

काउंसलिंग के पहले दिन सोमवार को कोई एडमिशन नहीं हुआ, लेकिन मंगलवार को 35 छात्रों ने एडमिशन लिए हैं. इसके अलावा 72 छात्रों ने पंजीकृत कराया है. जो छात्र 18 नवंबर (बुधवार) शाम 5:00 बजे तक काउंसलिंग में भाग लेते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कर पाएंगे उन्हीं का एडमिशन होगा. सीटें पूरी नहीं होने पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details