हल्द्वानी:शहर में बढ़ते क्राइम और यातायात कंट्रोल के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं. लेकिन इनको ठीक कराने के लिए पुलिस के पास बजट तक नहीं है. बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाए गए 60 सीसीटीवी कैमरों में 34 कैमरे खराब हो चुके हैं.
बता दें, लाखों की आबादी वाला हल्द्वानी शहर कुमाऊं की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में पहाड़ सहित अन्य प्रदेशों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में पुलिस हर किसी पर नजर नहीं रख सकती. इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा क्राइम और यातायात को दुरुस्त करने के लिए भी ये सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित होते हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात है कि शहर के अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं या बंद पड़े हैं.
हल्द्वानी में बंद पड़े पुलिस विभाग के 34 CCTV कैमरे. हल्द्वानी में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. कई वारदातों का खुलासा पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से किया है. उसके बावजूद भी पुलिस का अब इन खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए ध्यान नहीं दे रही है. बताया जा रहा है कि विधायक निधि से शहर में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से सिर्फ दो कैमरे काम कर रहे हैं, जबकि 23 कैमरे खराब पड़े हैं. इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा 35 कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें 24 कैमरे काम कर रहे हैं, जबकि 11 कैमरे बंद पड़े हैं.
पढ़ें- ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने से मायूस लौट रहे चारधाम यात्री, परिवहन व्यवसाई भी परेशान
इस पूरे मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि सीसीटीवी मेंटेनेंस निजी संस्था द्वारा टेंडर के माध्यम से करायी जा रही थी. लेकिन कार्यदाई संस्था के साथ अनुबंध खत्म हो चुका है. सीसीटीवी कैमरे मरम्मत और इंस्टॉल करने के लिए बजट की आवश्यकता है. बजट को लेकर पुलिस मुख्यालय को लिखा गया है. मुख्यालय से बजट मिलते हैं सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर दिए जाएंगे.