हल्द्वानी:राज्य का सबसे बड़ा जल शक्ति अभियान कार्यक्रम शनिवार को हल्द्वानी में आयोजित किया गया. उत्तराखंड वन विभाग और लिटिल मोरकल संस्था द्वारा इस अभियान के तहत 3,200 छात्रों ने 32 मिनट में 32 हेक्टेयर में 3,2000 पेड़ लगाए. इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, लालकुआं विधायक नवीन दुमका सहित वन विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें- सौर ऊर्जा नीति को लेकर शुरू हुई कवायद, 2020 तक 148.85 मेगा वाट की सौर ऊर्जा पर होगा काम
जल शक्ति अभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा 32 प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया जो जल संरक्षण के कार्य में आती है. हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के जू परिसर में बायोडायवर्सिटी पार्क में इन पौधों का रोपण किया गया. दूर-दूर से आए स्कूली बच्चों ने पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पर्यावरण को शुद्ध और संरक्षित रखने के लिए प्रत्येक वर्ष पौधे लगाने का संकल्प लिया.