हल्द्वानी:जापानी एनसेफेलिटिस (Japanese Encephalitis) यानी जापानी बुखार ने कुमाऊं में दस्तक दे दी है. सुशीला तिवारी अस्पताल में जापानी बुखार से दूसरी मौत हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी (Principal Dr Arun Joshi) ने बताया कि रुद्रपुर निवासी 32 वर्षीय महिला को बीती 11 सितंबर को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. महिला का बुखार लगातार बढ़ता जा रहा था, जिस कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. जांच के दौरान महिला में जापानी एनसेफेलिटिस की पुष्टि हुई थी. शनिवार देर शाम उसकी मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित एक और महिला भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. उसके स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. पूर्व में जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बता दें कि एसटीएच में जापानी बुखार से पीड़ित मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है.
पढ़ें- SPECIAL: क्या होता है स्टिलबर्थ, क्यों मनाया जाता है गर्भावस्था और शिशु हानि स्मरण दिवस