उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 31 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज - शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर ठगी

शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर हल्द्वानी के एक व्यक्ति से 31 लाख की ठगी हुई है. पीड़ित ने मामले में तहरीर दी है. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

in-the-name-of-making-a-distributor-of-liquor-in-haldwani-cheating-of-31-lakhs
शराब के डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 31 लाख की ठगी

By

Published : Apr 6, 2022, 10:55 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में शराब स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर झांसा देकर 31 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. हल्द्वानी के मुखानी थाना कुसुमखेड़ा निवासी हिम्मत सिंह रावत ने पुलिस में तहरीर देते हुए पंजाब की एक कंपनी पर शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुखानी थाना क्षेत्र कुसुम खेड़ा निवासी हिम्मत सिंह रावत ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि वर्ष 2020 में समाचार पत्र में एक शराब कंपनी का विज्ञापन आया था. जिसमें उत्तराखंड में शराब सप्लाई स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने की बात कही गई थी. इस पर उन्होंने दिए गए कांटेक्ट नंबर पर फोन किया तो मोबाइल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको करुण कौर कंपनी का मालिक बताया. उसने कहा उत्तराखंड में उसकी कंपनी की शराब की सप्लाई होनी है. अगर डिस्ट्रीब्यूटर बनना है तो आपको रजिस्ट्रेशन के तौर पर ₹1,25,000 देने होंगे.

पढ़ें-BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति

इस पर उन्होंने उसके दिए गए खाते में पैसे को आरटीजीएस कर दिया. कुछ दिन बाद कंपनी का फोन आया कि कंपनी को उत्तराखंड में शराब वितरण का लाइसेंस राज्य सरकार से स्वीकृत हो चुका है. शराब की सप्लाई शुरू होने जा रही है. इसके एवज में आपको सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹30,00,000 देने होंगे. जिसके बाद आपको शराब की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. 6 अगस्त 2020 को उन्होंने 30 लाख रुपए का चेक कंपनी के खाते में जमा करा दिया. जिसके बाद कंपनी के लोग कोविड-19 का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे और अब पैसे देने से मना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details