उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेढ़ महीने में निजी क्रय एजेंसियों ने खरीदा ज्यादा धान, जांच में जुटा खाद्य नियंत्रक विभाग

राज्य सरकार ने प्रदेश में जो धान खरीद लक्ष्य रखा था, उसको निजी एजेंसियों द्वारा मात्र डेढ़ महीने के भीतर पूरा कर किसानों को भुगतान करने के लिए सरकार से बजट की मांग की गई है. जिससे ये एजेंसियां शक के दायरे में आ गई हैं.

धान खरीद लक्ष्य को पूरा करते हुए एजेंसियों ने की बजट की मांग

By

Published : Nov 23, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:55 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा रखे गए धान खरीद के लक्ष्य को 300 निजी एजेंसियों ने मात्र डेढ़ महीने के भीतर पूरा करते हुए 90 लाख कुंतल धान क्रय किया है. साथ ही किसानों से खरीदे गए धान का भुगतान करने के लिए इन एजेंसियों ने अब सरकार से बजट की मांग की है. ऐसे में इतने कम समय में धान खरीद के लक्ष्य को पूरा करने पर ये एजेंसियां अब खाद्य नियंत्रक विभाग के शक के दायरे में आ गई हैं. जिसके बाद अब विभाग धान के स्टॉक की जांच में जुट गया है.

डेढ़ महीने में निजी क्रय एजेंसियों ने खरीदा ज्यादा धान.

जानकारी के मुताबिक, कई निजी एजेंसियां और मिल स्वामियों ने कागजों में अपनी धान खरीद के लक्ष्य को पूरा हुआ दिखाया है. फिलहाल, खाद्य नियंत्रक विभाग एजेंसियों और मिल स्वामियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य में खरीदे गए धान के स्टॉक की जांच में जुट गया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर एजेंसियों द्वारा कोई कमी पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः खनन में लगे मजदूरों का सरकार से सवाल, आखिर कब मिलेंगी सुविधाएं ?

वहीं, संभागीय खाद्य अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि निजी धान क्रय एजेंसियों और मिल स्वामियों को 5.5 मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन एजेंसियों और मिल मालिकों द्वारा कागज पर मात्र डेढ़ महीनों में निर्धारित लक्ष्य से अधिक 9 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद दिखाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इतने कम समय में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है. ऐसे में इन एजेंसियों को धान खरीदने से अब मना कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:55 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details