रामनगर:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती का आदेश जारी किया है. जिसको लेकर शिक्षा सचिव ने शासनादेश जारी कर दिया है.
10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% कटौती के आदेश जारी - उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद
कोरोना वायरस के चलते बच्चों पर पढ़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. हालांकि इन दिनों प्रदेश में अनलॉक-5 चल रहा है. ऐसे में सरकार लोगों को काफी छूट दे दी है. वहीं, अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती की है. इसको लेकर आज शासनादेश जारी हो गया है.
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती की जाए. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लगभग सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं चालू है. ऐसे में तमाम छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है. बोर्ड एग्जाम के लिए इसी सिलेबस के अनुसार एग्जाम परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही पहले से निर्धारित सिलेबस में की गई कटौती में भी कुछ ऐसी चीजें बच्चों को पढ़ाई जाएंगी. ताकि वह विषय को अधिकतम ज्ञान प्राप्त कर सकें.