उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में तीस जिप्सियों पर प्रतिबंध, जानिए वजह - कॉर्बेट नेशनल पार्क ढिकाला जोन न्यूज

ढिकाला जोन में जिप्सी चालक अपनी जिप्सी शावकों के बिल्कुल करीब लेकर चले गए थे, जो कि एनजीटी के गाइडलाइनों के खिलाफ है. मामले में 30 जीप्सियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

dhikala zone corbett national park news, कॉर्बेट नेशनल पार्क जिप्सी पर प्रतिबंध समाचार
जिप्सियों पर प्रतिबंध.

By

Published : Mar 12, 2020, 7:30 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन के अंदर तीस जिप्सियों को एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन जिप्सी चालकों ने पर्यटकों को करीब से बाघ दिखाने की होड़ में नियमों का उल्लंघन कर डाला.

जिप्सियों पर प्रतिबंध.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने बताया कि ढिकाला जोन में दिन की सफारी हो रही थी. इस दौरान एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ क्षेत्र में घूम रही थी, तभी जिप्सी चालक शावकों के करीब अपनी जिप्सी ले गए, जो की नियम के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: गर्मी शुरू होते ही बढ़ी पानी की समस्या, जल निगम के अधिकारियों से लगाई गुहार

मामले की सूचना ढिकाला के रेंजर सुदर्शन ध्यानी को दी गई. उन्होंने इसकी सूचना सीटीआर निदेशक राहुल कुमार को दी गई. राहुल कुमार ने कहा कि साइट सीन में एनजीटी गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details