रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन के अंदर तीस जिप्सियों को एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन जिप्सी चालकों ने पर्यटकों को करीब से बाघ दिखाने की होड़ में नियमों का उल्लंघन कर डाला.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने बताया कि ढिकाला जोन में दिन की सफारी हो रही थी. इस दौरान एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ क्षेत्र में घूम रही थी, तभी जिप्सी चालक शावकों के करीब अपनी जिप्सी ले गए, जो की नियम के खिलाफ है.