उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी के मामले सामने आ रहे थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 9, 2019, 8:34 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में बीते दिनों कई घरों में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों से पुलिस ने सोना-चांदी के आभूषण, एलईडी, 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक सहित कई सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार.

एसपी सिटी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिन मुखानी थाना क्षेत्र के कई घरों में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर से 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी का सामान, एक लाइसेंसी बंदूक बरामद की है.

ये भी पढ़ें:हेली कंपनियों की मनमानी, बुग्यालों के नजदीक भर रहे उड़ान, हरकत में आया वन प्रभाग

एसपी सिटी ने बताया कि तीनों चोर शातिर प्रवृत्ति के हैं. शहर में बंद घरों की रेकी कर रात में चोरी का अंजाम देते थे. पकड़े गए तीनों चोर पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पकड़े गए चोर हल्द्वानी, पीलीभीत और रुद्रपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details