उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से सड़क पर पलटी कार, तीन लोग घायल - हल्द्वानी लालकुआं ताजा समाचार टुडे

शनिवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-109 पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार बीच हाईवे पर पलट गई थी. इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए.

haldwani
घटना स्थल की तस्वीर.

By

Published : Feb 19, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 4:27 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-109 पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के वक्त कार में दो महिला समेत तीन लोग सवार थे. टक्कर लगने के बाद कार पलट गई थी. इस हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए थे.

जानकारी मुताबिक लालकुआं में नेशनल हाईवे-109 पर वन विकास डिपो नंबर-5 की गुमटी के पास ये सड़क हादसा हुआ. जब ये हादसा हुआ उस दौरान पुलिस के 112 हेल्पलाइन का गाड़ी वहीं से गुजर रही थी. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी तरुण मेहता और जितेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तत्काल कार को सीधा किया और कार में मौजूद तीनों लोगों को बाहर निकाला.

हल्द्वानी में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से सड़क पर पलटी कार

पढ़ें-UKD प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि पर जानलेवा हमला, मसूरी पालिका अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस के मुताबिक तीनों लोगों को हल्की चोट आई थी. कालाढूंगी चकलुवा निवासी कार चालक गुरमीत सिंह अपने परिवार के लालकुआं की तरफ से जा रहे थे. डंपर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस डंपर और चालक दोनों की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details