उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिग्री कॉलेजों के कर्मचारियों को 7 दिनों में मिलेगा वेतन, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा - डिग्री कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन का मामला

डिग्री कॉलेजों के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनकी समस्याओं को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Jan 18, 2021, 7:19 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में 106 डिग्री कॉलेजों में काम करने वाले 800 से अधिक उपनल सीआईडी कर्मचारियों के अलावा गेस्ट टीचरों की पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. हालांकि अब इनकी परेशानी दूर होने वाली है. क्योंकि उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार से 13 करोड़ का बजट मांगा है. जिससे इनका वेतन दिया जा सके.

डिग्री कॉलेजों के कर्मचारियों को 7 दिन के भीतर मिलेगा वेतन.

उच्च शिक्षा निदेशक कुमकुम रौतेला ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों के वेतन देने के लिए शासन को अवगत कराते हुए 13 करोड़ रुपए की बजट की मांग की गई है. बजट नहीं होने के चलते उनको वेतन नहीं मिल सका है.

वहीं इस पूरे मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि वर्तमान में सरकार द्वारा गेस्ट टीचरों को 35 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता है कि सभी को समय पर वेतन मिले. ऐसे में जिन भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिस भी कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है उनको एक हफ्ते के भीतर वेतन उपलब्ध करा दिया जाएगा.

पढ़ें-नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में किताबों की कमी

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में इस साल रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन हुए हैं. एडमिशन के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई भी विश्वविद्यालय के लिए चुनौती बनी हुई है. लेकिन छात्रों की एडमिशन तो हो गई लेकिन उनको किताबें उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इस सत्र में 74000 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिए हैं, लेकिन अभी तक मात्र 35 हजार छात्र-छात्राओं को ही पुस्तकें उपलब्ध हो पाई हैं.

विश्वविद्यालय के कुलपति ओपीएस नेगी ने बताया कि विद्यार्थियों को किसी तरह की पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर पुस्तक वितरण के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो रोजाना करीब 400 विद्यार्थियों की किताबें पैक कर उनको स्टडी सेंटर तक भेजने का काम किया जा रहा है. जिससे छात्रों को समय से पुस्तक उपलब्ध हो सकें.

इस पूरे मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कॉलेजों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वे दो दिनों भ्रमण पर है. इस दौरान वे कॉलेज में समीक्षा बैठक कर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों पर चर्चा की जा रही है. ओपन यूनिवर्सिटी में किताबों की समस्या को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या को दूर किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details