उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कर्फ्यूग्रस्त इलाके में 3 घंटे की छूट, हर घर से एक लोगों के निकलने की अनुमति - हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू

रविवार से बनभूलपुरा के सभी सेक्टरों में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक लिए छूट दी जाएगी.

3 hours relaxation in curfew
कर्फ्यूग्रस्त इलाके में 3 घंटे की छूट

By

Published : Apr 25, 2020, 11:24 PM IST

हल्द्वानी: जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने शनिवार को बनभूलपुरा कर्फ्यूग्रस्त इलाके के दौरा किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने इलाके की हालात की समीक्षा की. बनभूलपुरा के सभी सेक्टरों में 26 अप्रैल से सुबह 9 बजे से 12 बजे तक लिए छूट दी जाएगी.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सभी सेक्टरों में आवश्यक चीजों की सप्लाई बराबर बनाए रखने का आदेश दिया है. डीएम के मुताबिक रमजान को देखते हुए बनभूलपुरा इलाके में सैनेटाइजेशन एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही छूट की अवधि में हर घर से केवल एक व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति होगी. घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सैनेटाइजर और मास्क का उपयोग करना होगा.

ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने लिए 4 बड़े फैसले, 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों में देखे जाएंगे मरीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर का नियमानुसार प्रयोग करने की अपील की है. साथ ही नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details