हल्द्वानी:शहर में पेयजल संकट के साथ ही अब सिंचाई संकट भी खड़ा हो गया है. जल संस्थान जहां जनता का थोड़ा पेयजल बिल बकाया होने पर उनके कनेक्शन काट नोटिस की कार्रवाई करता है. वहीं, जल संस्थान सिंचाई विभाग के 3 करोड़ 11 लाख 45 हजार रुपये दबाकर पिछले कई सालों से बैठा है.
सिंचाई विभाग ने जल संस्थान के ऊपर अपने ट्यूबवेल से मनमाने तरीके से पानी लेकर पेयजल सप्लाई करने का आरोप लगाया है. जिससे सिंचाई संकट खड़ा हो रहा है.
अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग मनोज कुमार पंत ने बताया कि सिंचाई विभाग के पास हल्द्वानी और उसके आसपास के सिंचाई के लिए 192 नलकूप स्थापित किए गए हैं. लेकिन 127 नलकूपों के माध्यम से जल संस्थान को भी पानी की सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि नलकूपों से पेयजल सप्लाई होने से सिंचाई कार्य में बाधा उत्पन्न होता है. जिसके चलते काश्तकार सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने की शिकायत करते हैं.