उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौशाला में लगी भीषड़ आग, तीन मवेशी जिंदा जले - मौत

मच्छरों से निजात दिलाने के लिए गौशाला में आग का धुआं किया गया था. जानवरों ने धुएं वाले आग को नीचे गिरा दिया, जिससे गौशाला में आग लग गई.

आग की चपेट में आया गौशाला.

By

Published : Aug 19, 2019, 7:24 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर में देर रात भीषण आग लग गई. आग से गौशाला में बंधे तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गई. गौशाला में रखा अनाज और कई घरेलू सामान जलकर खाक हो गया.

आग की चपेट में आया गौशाला.

बताया जा रहा है कि मच्छरों से निजात दिलाने के लिए गौशाला में आग का धुआं किया गया था. जानवरों ने धुएं वाले आग को नीचे गिरा दिया जिससे गौशाला मे आग फैल गई. परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक गौशाला में आग पूरी तरह से फैल गया था.

यह भी पढ़ें-कुमाऊं में कुलदेवी के रूप में पूजी जाती हैं मां नंदा- सुनंदा, 3 सितंबर होगा महोत्सव का आगाज

राजस्व विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पशु हानि का मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details