उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: स्मैक की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार - NDPS Act

लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन के व्यस्त होने के कारण रामनगर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. आज पुलिस ने स्मैक और नशीले इंजेक्शन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Ramnagar
स्मैक की तस्करी करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 10:28 PM IST

रामनगर:लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन के व्यस्त होने के कारण रामनगर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. आज पुलिस ने स्मैक और नशीले इंजेक्शन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें, कोतवाली पुलिस ने तेलीपुरा रोड पर जावेद खान निवासी गुलरघाटी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक जावेद खान फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश के आरिफ हुसैन से सस्ते दाम पर स्मैक को खरीद कर यहां बेचा करता था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

स्मैक की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार

पढ़े-राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

वहीं, दूसरी और पीरुमदारा चौकी पुलिस ने मोहम्मद जकी उर्फ जाकिया और नईम निवासी ब्लॉक रोड को खाताडी के पास से 108 नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा है, बताया जा रहा है कि काशीपुर से उक्त लोग नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाए थे और रामनगर में 150 रुपए प्रति पीस बेचते थे, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details