रामनगर:लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन के व्यस्त होने के कारण रामनगर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. आज पुलिस ने स्मैक और नशीले इंजेक्शन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें, कोतवाली पुलिस ने तेलीपुरा रोड पर जावेद खान निवासी गुलरघाटी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक जावेद खान फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश के आरिफ हुसैन से सस्ते दाम पर स्मैक को खरीद कर यहां बेचा करता था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.