उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग, 26 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख

नैनीताल के जंगलों में लगी आग(Fire in the forests of Nainital) बेकाबू हो गई है. जंगलों में लगी आग से अब तक 26 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख (forest wealth in Nainital burnt to ashes) हो गई है. जंगलों में लगी आग के कारण वन्यजीवों पर भी खतरा मंडराने लगा है. इस पूरे प्रकरण में वन विभाग असहाय (forest department failed to extinguish the fire) ही नजर आता है.

26-hectares-of-forest-wealth-burnt-to-ashes-due-to-the-fire-in-the-forests-of-nainital
बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग

By

Published : Apr 21, 2022, 9:45 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के जंगल पिछले कई दिनों से धू-धू कर जल रहे हैं. जंगल में लगी भीषण आग बुझाने में वन विभाग और अग्निशमन पूरी तरह से फेल हो गया है. ऐसे में वन विभाग अब आग बुझने का बस केवल बारिश का इंतजार कर रहा है. नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों के भीतर में 30 से आग (Fire in the forests of Nainital) की घटनाएं सामने आई हैं. जहां अभी भी 9 जगहों पर भीषण आग लगी हुई है. जिसे वन विभाग और अग्निशमन की टीम बुझा नहीं (forest department failed to extinguish the fire) पा रही है. नैनीताल के जंगलों में लगी से 26 हेक्टेयर वन संपदा (forest wealth in Nainital burnt to ashes) जलकर राख हो गई है.

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि पहाड़ों पर पिछले 15 दिनों में करीब 30 से अधिक आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें करीब 26 हेक्टेयर वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया वर्तमान समय में 9 जगहों पर आग अभी भी धधक रही है. जहां वन विभाग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य मुखबिरों को लगाया गया है. जिससे कि पता चल सके कि जंगल में कौन लोग आग लगा रहे हैं. उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति आग लगाने वालों की सही सूचना देगा उसको पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही आग लगाने वालों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग.

पढ़ें-हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, रवींद्र पुरी बोले- हो सकती है मेरी हत्या

गौरतलब है कि जंगलों में लगने वाली आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, आग के कारण वन्यजीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में वन्य जीव आग से बचने के लिए जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रूख कर रहे हैं. जिससे वन्यजीव और मानव जीवन संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details