उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में होम आइसोलेशन को लेकर रियायत, नैनीताल में 25 नए मामले आए सामने

उत्तराखंड में गुरुवार तक कोरोना के 6871 एक्टिव केस है. वहीं, आज 508 लोगों ने कोरोना का मात दी है. वहीं, प्रदेश में होम आइसोलेशन के लिए अब कुछ नए संशोधन किए गए हैं, राज्य सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में अब बच्चों और बुजुर्गों को भी राहत दी गई है.

corona
सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य कर्मी

By

Published : Sep 3, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:16 PM IST

देहरादून/नैनीताल/रुद्रप्रयाग/बेरीनाग/काशीपुर:उत्तराखंड में कोरोना रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को जहां प्रदेश में 946 नए मामले सामने आए है, तो वहीं नैनीताल शहर में भी 25 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसकेअलावा शहर में पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. उधर, उत्तराखंड में अब होम आइसोलेशन को लेकर नियमों में शिथिलता करते हुए बच्चों के साथ ही बुजुर्गों को भी राहत दी गई है. प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों और बुजुर्गों के साथ बच्चों को भी होम आइसोलेशन सुविधा देने के लिए शासन में संशोधन से जुड़ा आदेश जारी किया है.

प्रदेश में होम आइसोलेशन के लिए अब कुछ नए संशोधन किए गए हैं, राज्य सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में अब बच्चों और बुजुर्गों को भी राहत दी गई है. जिसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि 8 अगस्त 2020 को हो आइसोलेशन से जुड़े शासनादेश में बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस सुविधा को नहीं रखा गया था लेकिन अब नए आदेश के अनुसार 10 साल से छोटे बच्चे और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी होम आइसोलेशन की अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना पैर पसार रहा है उसने सरकार के साथ आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. प्रदेश में कोरोना ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत के बाद विजयनगर में एक महिला में कोरोना लक्षण मिले है. महिला भीरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत है. वहीं, गुरुवार को एक कबाड़ी कोरोना पॉजिटिव आया है. दोनों को आइसोलेशन के लिए रुद्रप्रयाग भेजने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, रिकॉर्ड 946 नए केस के साथ संक्रमितों की संख्या 22 हजार पार

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पंचायत और व्यापार संघ के साथ बैठक की. एसडीएम ने अधिक से अधिक लोगों से सैंपल देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा.

वहीं, काशीपुर में कोरोना संक्रमित एक वृद्धा की इलाज के दौरान हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, अस्पताल व स्थानीय प्रशासन ने शव का हल्द्वानी में ही सुरक्षित अंतिम संस्कार कर दिया.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details