कालाढूंगीः विकास खण्ड कोटाबाग में बुधवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण की. जिसमें कोटाबाग ब्लॉक के 56 ग्राम प्रधानों में से 24 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली. वहीं, बाकी बचे 32 ग्राम प्रधान बाद में शपथ ग्रहणकर अपना कार्यभार संभालेंगे. इसके साथ ही गांव की सरकार का कामकाज गुरुवार से शुरू हो जाएगा.
56 ग्राम प्रधानों में से 24 ग्राम प्रधान ने ली शपथ, 32 ग्राम प्रधानों को बीडीओ दिलाएंगे शपथ
कोटाबाग ब्लॉक के 56 ग्राम प्रधानों में से 24 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली. साथ ही ग्राम प्रधान मदन बेंजवाल ने कहा कि जनता से किए गए वादे पूरे करने के वक्त आ गया है.
बता दें कि बुधवार को आयोजित सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह में 24 नवनिर्वाचित प्रधानों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शपथ लेने के क्रम में गांव की सरकार का कामकाज गुरुवार से शुरू हो जाएगा.साथ ही ग्राम प्रधानों के सामने अपने किए गए वादे पूरे करने की चुनौती भी है. वहीं, शपथ ग्रहण के बाद गांव के लोगों ने अपने नए प्रधान का जोरदार स्वागत किया.
पढ़ेःउत्तराखंड कैबिनेटः अब खुद अपना टैक्स भरेंगे मंत्री, कुल 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर
वहीं, शेष 32 ग्राम प्रधान को ग्राम विकास अधिकारी हरिदत्त पांडेय शपथ दिलाएंगे. हरिदत्त पांडेय ने बताया कि कोटाबाग ब्लॉक के 56 ग्राम प्रधानों में से 24 प्रधानों ने शपथ लेकर अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मदन बेंजवाल ने कहा कि जो वादे जनता से किये हैं, उनको पूरा करने का वक्त आ गया है.