उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल हाईकोर्ट के 2 वरिष्ठ अधिकारियों सहित 23 लोग कोरोना पॉजिटिव - Nainital hindi samachar

नैनीताल में हाईकोर्ट 2 वरिष्ठ अधिकारियों सहित 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है.

nainital
नैनीताल कोरोना वायरस

By

Published : Sep 4, 2020, 3:03 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. हाईकोर्ट के 2 वरिष्ठ अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिससे परिसर में हड़कंप का माहौल है, जबकि 23 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से एक 84 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है.

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि नैनीताल में करीब 17 लोगों की RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 1 व्यक्ति रैपिड एंटीजन में कोरोना संक्रमित पाए गया है. बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 87 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया था, जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ये भी पढ़ें: रुड़की: जमीन के विवाद में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वायरल हो रहा वीडियो

धामी ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को कोविड केयर सेंटर और क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती कर दिया गया है. सभी के RTPCR टेस्ट किए जा रहे हैं. साथ ही कई लोगों के ब्लड सैंपल भी ले कर जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details