हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. अप्रैल में कोविड-19 के बढ़ते केस के बाद अस्पताल में बेड का संकट खड़ा हो गया था. शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में 220 ऑक्सीजन बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं.
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. डॉ. अरुण जोशी के मुताबिक शनिवार को 8 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.