हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. हल्द्वानी के मंडी पुलिस चौकी इलाके में 22 साल के एक युवक को शादी करना महंगा पड़ गया. शादी के चार महीने बाद दुल्हन घर में रखे करीब एक लाख रुपए के जेवरात और 48 नगदी रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गई. पीड़ित ने थाने में आरोपी दुल्हन के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता ने पुलिस ने बताया कि आरोपी दुल्हन की उसके साथ पांचवीं शादी थी.
जानकारी के मुताबिक गोरापड़ाव के हेड़ागज्जर में रहने वाले ट्रक चालक वेद प्रकाश की शादी इसी साल सात मार्च को रुद्रपुर निवासी 22 साल की मुस्कान से हुई थी. शादी रुद्रपुर के एक मंदिर में बड़ी सादगी से हुई थी. ये रिश्ता वेद प्रकाश के मामा ने ही कराया था. वेद प्रकाश के मामला रुद्रपुर में ही रहते है. रुद्रपुर भदईपुर निवासी शीला, जो मुस्कान की मुंह बोली मां है, उसी ने शादी में मुस्कान का कन्यादान किया था.
पढ़ें-हरिद्वार में चल रहा था मिलावट का 'जहरीला' खेल, STF ने किया भंडाफोड़
वेद प्रकाश ने पुलिस को बताया कि शादी के करीब चार महीने बाद 6 जून को मुस्कान की मुंह बोली मां शीला उसके घर आई और मुस्कान को अपने साथ रुद्रपुर ले गई. उस दौरान मुस्कान घर की अलमारी में रखे करीब एक लाख के जेवरात और 48000 नगदी के अलावा मोबाइल चुपचाप अपने साथ ले गई. इसकी जानकारी उन्हें बाद में मिली.
जब इस बात को लेकर वेद प्रकाश ने मुस्कान को फोन किया तो उल्टा मुस्कान और उसकी मुंह बोली मां शीला ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. साथ ही कहा कि दोबारा फोन किया तो झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा देंगे. अपने साथ हुई घटना की जानकारी वेद प्रकाश ने अपने मामा और परिजनों को दी तो पता चला कि मुस्कान की उससे पांचवी शादी की है. इससे पहले वह चार शादी कर चुकी है.
बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश के मामा और उसके रिश्तेदार रुद्रपुर में रहते हैं और उन्होंने ही वेद प्रकाश की शादी मुस्कान से कराई थी, जहां शीला ने मुस्कान को अपना रिश्ते का बताते हुए कन्यादान किया था. पूरे मामले में मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि युवक की तहरीर पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत मामला दर्ज किया जाएगा.