उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में 22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले - Transfer of Inspector and Sub Inspectors in Nainital district

विधानसभा चुनाव से पहले नैनीताल जिले में 22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले किये गये हैं. साथ ही सभी अधिकारियों को जल्द कार्यभार लेने के निर्देश दिए गए हैं.

22-inspectors-and-sub-inspectors-transferred-in-nainital-district
नैनीताल जिले में 22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले

By

Published : Jan 7, 2022, 7:44 PM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. आज नैनीताल में भी पुलिस विभाग में तबादले किये गये हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने 22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है. साथ ही सभी को तुरंत कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए हैं.

इन अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

  • निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी फाइनेंशिल यूनिट(FFU)
  • निरीक्षक प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल.
  • निरीक्षक रमेश सिंह तनवर पुलिस लाइन से पीआरओ/प्रभारी मीडिया सेल.
  • उनि. बलवंत सिंह कंबोज थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लालकुआं.
  • उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष बेतालघाट.
  • उप निरीक्षक रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रथम थाना हल्द्वानी.
  • उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी थाना रामनगर से थानाध्यक्ष कालाढूंगी.
  • उप निरीक्षक मोहम्मद आसिफ खाॅ थानाध्यक्ष बनभूलपुरा से फाइनेंशिल यूनिट(FFU).
  • उप निरीक्षक नीरज भाकुनी पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बनभूलपुरा.
  • उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मल्लीताल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर.
  • उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रामनगर से फाइनेंशिल यूनिट(FFU).
  • उप निरीक्षक हरीश पुरी वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लालकुआं से फाइनेंशिल यूनिट(FFU).
  • उप निरीक्षक जगवीर सिंह फाइनेंशिल यूनिट(FFU) से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल.
  • महिला उप निरीक्षक बबीता मेहरा महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी से थाना मुखानी.
  • महिला उप निरीक्षक सुनीता कुवंर महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा.
  • उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मालधन रामनगर.
  • उप निरीक्षक वि0 त्रिभुवन सिंह थाना हल्द्वानी से चौकी छोई रामनगर.
  • उप निरीक्षक राजेश जोशी थाना मुखानी से थाना चोरगलिया.
  • उप निरीक्षक ललित कुमार पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हीरानगर.
  • उपनिरीक्षक प्रताप सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामगढ़ थाना भवाली.
  • उप निरीक्षक विनय मित्तल पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता.
  • उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी कोटाबाग.
  • उप निरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी पीआरओ द्वितीय से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details