रामनगर: नैनीताल के रामनगर में बरसात के दौरान नदी किनारे रहने वाले लोगों और नगरवासियों को हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है. कई बार इस खतरे से पार पाने को लेकर रामनगर की जनता सरकार से गुहार लगा चुकी है. ऐसे में जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार सरकार ने मंजूर कर राहत देने का काम किया है. दरअसल, दो करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से कोसी बैराज में 213 कंक्रीट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि, बरसात के पानी को रोका जा सके.
2021 में आई बाढ़ के बाद नदी किनारे रह रहे लोगों को खतरा:बता दें कि साल 2021 में आई बाढ़ के बाद रामनगर शहर के अलावा नदी किनारे रह रहे कुछ लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया था. जब भी बरसात का मौसम शुरू होता है तो इससे प्रभावित होने वाले लोगों की नींद उड़ जाती है. कोसी बैराज में बरसात के दिनों में लगातार जल स्तर बढ़ने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की भी नींद उड़ जाती है, लेकिन अब सरकार ने इस संबंध में रामनगर की जनता की सुरक्षा को लेकर कोसी बैराज में सुरक्षा कार्य कराए जाने की अनुमति दे दी है और इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.