हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने खास तौर पर महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना शुरू की है. जिसका नाम ‘मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना' है. योजना को महिला बाल विकास विभाग ने महिला सशक्तिकरण और जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल के लिए बनाया है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी की योजना के तहत अभी तक उत्तराखंड के 7213 लाभार्थियों को इसका फायदा मिला है. योजना के तहत सरकार ने 7 करोड़ 80 लाख 50 हजार का बजट जारी किया था. जिसके तहत महिला बाल विकास विभाग ने अभी तक 5 करोड़ 90 लाख 26534 रुपए खर्च किए गए हैं, जबकि विभाग के पास अभी एक करोड़ 90 लाख 23466 रु बचे हैं.
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट को महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराएं जिससे कि जच्चा बच्चा स्वस्थ रह सकें. इसके अलावा पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में भी सरकार को इस योजना को पहुंचाएं जिससे कि पहाड़ की महिलाओं को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
पढ़ें-महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत
गौरतलब है कि इस योजना की घोषणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में हुई थी. परंतु किसी कारणवश यह योजना तब लागू नहीं हो पाई थी. इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की. योजना की शुरुआत उत्तराखंड राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की पहल पर हुई है.