हल्द्वानी: सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल से कोरोना के 210 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 5 मरीजों की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ डॉक्टरों ने इस महामारी में अपना विशेष योगदान दिया है. डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कोरोना मरीजों का इलाज किया है.
पढ़े-कोरोना इफेक्ट: राजाजी टाइगर रिजर्व में पसरा सन्नाटा, लगातार हो रहा घाटा