उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान - नैनीताल सबसे कम उम्र की प्रधान मनीषा

नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई हैं. मनीषा की प्राथमिकता गांव की मूलभूत समस्याओं का दूर करना है.

मनीषा

By

Published : Oct 21, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:55 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड में 12 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. इस बार पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले अधिकतर प्रत्याशी युवा हैं. इसी कड़ी में नैनीताल के मंगोली गांव की 21 साल की मनीषा ने प्रधान पद पर जीत हासिल की है. मनीषा का कहना है कि गांव की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.

नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान.

दरअसल, नैनीताल के दूरस्थ गांव मंगोली में आज तक मूलभूत सुविधा नहीं पहुंच पाई हैं. इन समस्याओं को देखते मनीषा ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और निर्वाचित भी हो गई है. मनीषा का कहना है कि उनका गांव आज भी बदहाल स्थिति में हैं. गांव आज भी काफी पिछड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव 2019: रागिनी बनीं सबसे कम उम्र की प्रधान, प्रतिद्वंदी को 383 मतों से हराया

मनीषा ने बताया कि गांव में रास्ते बदहाल स्थिति में है. पानी की हमेशा किल्लत रहती है. ग्रामीण दूर-दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं. उनकी प्राथमिकता गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करना है. मनीषा ने कहा कि वो अपने 5 साल के कार्यकाल में बेहतर काम करने का प्रयास करेगी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details