उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल हाईकोर्ट के 21 जजों का हुआ तबादला, रजिस्ट्रार ने जारी की सूची - नैनीताल न्यूज

उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के करीब 21 जजों का स्थानांतरण किया गया है, जिसकी सूची हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने जारी कर दी है. इन जजों का कार्यकाल 15 जून से प्रभावी होगा.

nainital high court
नैनीताल हाईकोर्ट के जजों का ट्रांस्फर

By

Published : Jun 12, 2020, 9:21 AM IST

नैनीताल:प्रदेश में नैनीताल हाईकोर्ट के लगभग 21 जजों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जर्नल हीरा सिंह बोनाल द्वारा ये ट्रांसफर सूची जारी की गई है. जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्रार जर्नल का ये आदेश जो 15 जून से प्रभावी होगा.

नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल के आदेश के बाद पौड़ी गढ़वाल सिविल जज जूनियर डिवीजन शमा परवीन को हल्द्वानी का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम बनाया गया है. जबकि, नैनीताल की अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन जयश्री राणा को नैनीताल की सिविल जज जूनियर डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, हरिद्वार की प्रथम अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन मीनाक्षी शर्मा को खटीमा की सिविल जज जूनियर डिवीजन नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: सचिवालय में सामने आया कोरोना से जुड़ा मामला, उच्च शिक्षा अनुभाग सील

उधर, रुद्रपुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या बोरा को रुड़की का सिविल जज जूनियर डिवीजन और खटीमा की अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन पारुल थपलियाल को हरिद्वार का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम बनाया गया है. वहीं, गैरसैंण के सिविल जज जूनियर डिवीजन अमित भट्ट को लक्सर का सिविल जज जूनियर डिवीजन और देहरादून की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय चंद्रेश्वरी सिंह को श्रीनगर का सिविल जज जूनियर डिवीजन नियुक्त की गया है. जबकि, टनकपुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार को ऋषिकेश का सिविल जज जूनियर डिवीजन का कार्यभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण मदर गार्डन ऑफ 'लीची' में फंसी देहरादून की 'मिठास', देश-दुनिया को है इंतजार

इसके अलावा रुड़की की प्रथम सिविल जज जूनियर डिवीजन कृष्तिका गुंजियाल को खटीमा का अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन बनाया गया है. जबकि, लक्सर के सिविल जज जूनियर डिवीजन रजनीश मोहन को टनकपुर का सिविल जज जूनियर डिवीजन, रुद्रपुर के सिविल जज जूनियर डिवीजन पुनीत कुमार को रुड़की का प्रथम अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन, जसपुर के सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रकाश चंद्रा को देहरादून का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय और हल्द्वानी की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम भावना पांडे को हल्द्वानी का ही सिविल जज जूनियर डिवीजन का पदभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: वन अनुसंधान केंद्र में अलग-अलग जिलों की मिट्टी का किया जा रहा परीक्षण

वहीं,चकराता के सिविल जज जूनियर डिवीजन रिजवान अंसारी को देहरादून का सिविल जज जूनियर डिवीजन का कार्यभार सौंपा गया है, तो वहीं, हरिद्वार की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम कंचन चौधरी को हरिद्वार के अतिरिक्त सिविल जज के पद पर जूनियर डिवीजन के रूप में नियुक्त किया गया है. उधर, उखीमठ के सिविल जज जूनियर डिवीजन लवल कुमार वर्मा को रुद्रपुर का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम, देहरादून की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चतुर्थ पल्लवी गुप्ता को रुद्रपुर का सिविल जज जूनियर डिवीजन, हल्द्वानी की प्रथम अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन उर्वशी रावत को ऋषिकेश का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट औररुद्रपुर के प्रथम अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन चैराब बत्रा को जसपुर के सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर आसीन किया गया है.

ये भी पढ़ें: अरविंद पांडेय ने ग्राम प्रधानों को बताया 'कोरोना वॉरियर्स', समस्याओं पर हुई चर्चा

इसके अलावा विकासनगर के सिविल जज जूनियर डिवीजन रमेश चंद्रा को हफ्ते में तीन दिन चकराता के कैंप कोर्ट से संबद्ध किया गया है. तो वहीं, हरिद्वार की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तृतीय भारती मंगलानी को गैरसैंण का सिविल जज जूनियर डिवीजन का कार्यभार सौंपा गया है. इन सभी 21 सिविल जजों की सूची हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जर्नल हीरा सिंह बोनाल के द्वारा जारी की गई है. बताया जा रहा है कि इन सभी जजों का कार्यकाल 15 जून से प्रभावी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details