उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, दो राज्य मार्ग सहित 19 रास्ते बंद - rain in Nainital increased people's problems

नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे दो राज्य मार्ग सहित 19 रास्ते बंद हो गये हैं.

19-routes-including-two-state-roads-closed-in-nainital-due-to-rain
लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

By

Published : Aug 14, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण दो राज्य मार्ग सहित 19 रास्ते बंद हैं. इसके अलावा नदियों और रपटों में पानी उफान पर है. 3 दिनों में लगभग डेढ़ सौ मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है. लिहाजा नदियों के किनारे रह रहे लोग खौफजदा हैं.

लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात की हर रात उन्हें डरा रही है. बावजूद इसके प्रशासन उनके लिए कोई इंतजाम नहीं कर रहा है. वहीं, जिला अधिकारी सविन बंसल का कहना है कि जिले के आंतरिक मार्गों को खोलने के लिए न सिर्फ सरकारी मशीनरी 24 घंटे एक्टिव है, बल्कि संवेदनशील स्थानों पर तत्काल कार्रवाई के लिए ₹10 लाख का बजट लोक निर्माण विभाग को जारी किया गया है.

पढ़ें-देहरादून अपर जिला कोर्ट में कोरोना की दस्तक, ठप रहेंगे सभी कामकाज

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि बरसात में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी मुस्तैद कर दिया गया है. नदी-नाले और रपटों से लोगों को दूर रहने की अपील की गई है. साथ ही जल पुलिस और चौकी पुलिस को तैनात किया गया है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details