हल्द्वानी:शहरवासियों को अब जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी. शहरी विकास विभाग योजना के तहत शहर के चौपला चौराहा, ऊंचा पुल, त्रिमूर्ति तक शहर से गुजरने वाली सिंचाई नहर को कवर करने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. नहर की कवरिंग कर उसके ऊपर 7 मीटर टू लेन की सड़क निर्माण किया जाना है. जिसके लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है. 21 करोड़ की लागत से होने वाली नहर की कवरिंग के लिए पहली किश्त के 8 करोड़ 30 लाख रुपए पीडब्ल्यूडी विभाग को प्राप्त हो गए हैं.
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पिछले दिनों शहरी विकास विभाग मंत्री बंशीधर भगत के निर्देश के बाद नहर कवर के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. नैनीताल रोड से कालाढूंगी रोड को जोड़ने वाली नहर को कवर किया जाना है. जिससे कालाढूंगी रोड से नैनीताल आने जाने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जाम से गुजरना नहीं पड़ेगा.