उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, 21 करोड़ का बजट पास - traffic jam problen in haldwani

हल्द्वानी की जनता को जाम की समस्या से निजात मिलने जा रहा है. शहरी विकास विभाग योजना के तहत शहर के चौपला चौराहा, ऊंचा पुल, त्रिमूर्ति तक शहर से गुजरने वाली सिंचाई नहर को कवर करने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है.

canal covering
canal covering

By

Published : Sep 19, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:28 AM IST

हल्द्वानी:शहरवासियों को अब जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी. शहरी विकास विभाग योजना के तहत शहर के चौपला चौराहा, ऊंचा पुल, त्रिमूर्ति तक शहर से गुजरने वाली सिंचाई नहर को कवर करने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. नहर की कवरिंग कर उसके ऊपर 7 मीटर टू लेन की सड़क निर्माण किया जाना है. जिसके लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है. 21 करोड़ की लागत से होने वाली नहर की कवरिंग के लिए पहली किश्त के 8 करोड़ 30 लाख रुपए पीडब्ल्यूडी विभाग को प्राप्त हो गए हैं.

लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पिछले दिनों शहरी विकास विभाग मंत्री बंशीधर भगत के निर्देश के बाद नहर कवर के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. नैनीताल रोड से कालाढूंगी रोड को जोड़ने वाली नहर को कवर किया जाना है. जिससे कालाढूंगी रोड से नैनीताल आने जाने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जाम से गुजरना नहीं पड़ेगा.

शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति.

वहीं, नहर कवर होने से शहर के बढ़ते यातायात दबाव भी कम हो जाएगा. योजना के तहत साढ़े 4 किलोमीटर नहर कवर की जानी है. वहीं, सिंचाई विभाग द्वारा नहर का निर्माण कराया जाएगा. विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल जबकि, जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइनों की शिफ्टिंग का काम किया जाना है. जिसके लिए विभागों को चिट्ठी लिख कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:श्रीनगर विधानसभा के इन गांवों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

अधिशासी अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. टेंडर प्रक्रिया होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस कार्य को एक साल के अंदर पूरा कर विभाग को सड़क हस्तांतरित की जानी है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details