हल्द्वानी: कलसिया पुल के पास करीब 200 परिवार ऐसे हैं, जो डर के साए में जी रहे हैं. इन परिवारों की चिंता आने वाले मानसून को लेकर है, जिसकी वजह से इन्हें अपने आशियाने पर संकट आने का खतरा सता रहा है. अगर वक्त रहते प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
काठगोदाम स्थित कलसिया पुल के पास रहने वाले लोग सालों से परेशान हैं. क्योंकि यहां पुल की सुरक्षा दीवार टूट गयी है. भारी बारिश की वजह से यहां भू-कटाव होता रहता है. पूर्व में भी कलसिया नाले के बहाव कई घर बह चुके हैं. करीब 200 मकान खतरे के जद्द में है. मौजूदा वक्त में भी कई ऐसे घर हैं, जो किसी भी वक्त बह सकते हैं.
खतरे की जद में 200 परिवार ये भी पढ़ें:हरिद्वार आश्रय गृह में किशोरी ने लगाई फांसी, आत्महत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस
स्थानीयों का कहना है कि वह प्रशासन के सामने भी कई बार अपनी समस्या रख चुके हैं. बावजूद इसके उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां के लोग रात को डर के साए में जी रहे हैं, दीवार की मरम्मत भी वह खुद पैसे जुटाकर करवाते हैं. लोगों का कहना है कि पुल की दीवार टूट गई है. अगर दीवार को जल्द सही नहीं किया गया तो भारी बारिश में कई घर बह सकते हैं.
वहीं इस मामले में प्रशासन पैसे की कमी का रोना रो रहा है, एडीएम अशोक जोशी का कहना है कि पहले भी वहां पर बरसात के बाद कार्य कराया गया था, अब दोबारा एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है पैसे मिलते ही वहां कार्य कराया जाएगा, लेकिन यह काम कब शुरू होगा इसका जवाब एडीएम साहब के पास भी नहीं है और बरसात शुरू होने वाली है.