उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात, हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में 200 बेड का अस्पताल तैयार - 200 bed covid hospital in Haldwani

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी शहर के मिनी स्टेडियम में 200 बेड का अस्पताल तैयार किया है.

200-bed hospital has been built in the mini stadium of Haldwani
मिनी स्टेडियम में तैयार किया गया 200 बेड का अस्पताल

By

Published : Apr 23, 2021, 4:20 PM IST

हल्द्वानी: देश के साथ साथ हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड में कोविड-19 के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शहर के अधिकतर निजी अस्पतालों को कोविड-19 में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और न बिगड़ें, इसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया है, जहां जिला प्रशासन ने 200 बैड का अस्पताल तैयार किया है.

मिनी स्टेडियम में तैयार किया गया 200 बेड का अस्पताल

एसडीएम विवेक राय ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मिनी स्टेडियम को 200 बेड के अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है, जिसमें 75 बेड्स ऑक्सीजन प्लांट से जोड़े गये हैं.

पढे़ं-घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल

उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार अन्य बेड्स को भी ऑक्सीजन युक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल मिनी स्टेडियम को सुरक्षित रखा गया है, आवश्यकता पड़ने पर मिनी स्टेडियम को मरीजों के लिए संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details