हल्द्वानी: सिविल कोर्ट जज आवासीय परिसर में जज की गैरमौजूदगी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने घर के अंदर रखे टीवी, सोने के जेवरात, चांदी के सिक्के, 20 हजार नकदी और अटैची में रखे रिवाल्वर के कारतूस चुरा लिए. अपर जिला जज मोहम्मद सुल्तान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि अपर जिला जज द्वितीय मोहम्मद सुल्तान हल्द्वानी सिविल जज आवासीय परिसर के सरकारी आवास में रहते हैं. दीपावली की छुट्टी में वे अपने घर को गए हुए थे. मंगलवार को जब जज अपने आवास पहुंचे तो उन्होंने अपने अर्दली सुरेश पालीवाल को चाबी देकर घर खोलने को कहा. अर्दली ताला खोलने पहुंचा, तो घर का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद अंदर जाकर देखा गया तो कमरे का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. बताया जा रहा है कि चोर अपने साथ एक टीवी, सोने के जेवरात और चांदी के सिक्के के अलावा 20 हजार की नकदी भी ले गए.
हल्द्वानी: जज के सरकारी आवास से 20 हजार की नकदी समेत कारतूस चोरी - सिविल कोर्ट जजी परिसर हल्द्वानी
हल्द्वानी सिविल कोर्ट जज के सरकारी आवास से टीवी, नकदी, जेवरात सहित बंदूक के कारतूस चोरी हो गए हैं. जज साहब दीपावली की छुट्टी में अपने घर गए हुए थे. पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.
जज के घर चोरी
पढ़ें:देहरादून: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कल से बनवा सकेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जज की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
Last Updated : Nov 19, 2020, 9:27 PM IST