हल्द्वानी: कोरोना और ब्लैक फंगस जैसे महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते डेंगू से लड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है. बदलते मौसम के साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डेंगू के लिए अलग से वॉर्ड बनाया गया है. वहीं ब्लैक फंगस के बात करें तो मंगलवार को हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज भर्ती हुई है. वहीं एक 46 साल के मरीज की मौत भी हुई है.
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की भी मौत हुई है, जबकि तीन लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई है. हॉस्पिटल में अभी भी कोरोना के 105 मरीज भर्ती है. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना के 105 मरीज भर्ती है, जिसमें 28 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 12 मरीजों की हालत बेहद नाजुक है. इसके अलावा अस्पताल में 307 ऑक्सीजन बेड और 24 आईसीयू बेड खाली है.
पढ़ें-कोरोना का आंकड़ा: 2717 मरीज हुए स्वस्थ, 546 नए केस मिले, 13 की हुई मौत