उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STH में ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत, 20 नए मामले आए सामने - सुशीला तिवारी हॉस्पिटल न्यूज

मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे मे सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन ने डेंगू वॉर्ड बनाने की तैयारियां की शुरू.

Sushila Tiwari Hospital news
Sushila Tiwari Hospital news

By

Published : Jun 8, 2021, 9:05 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना और ब्लैक फंगस जैसे महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते डेंगू से लड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है. बदलते मौसम के साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डेंगू के लिए अलग से वॉर्ड बनाया गया है. वहीं ब्लैक फंगस के बात करें तो मंगलवार को हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज भर्ती हुई है. वहीं एक 46 साल के मरीज की मौत भी हुई है.

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की भी मौत हुई है, जबकि तीन लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई है. हॉस्पिटल में अभी भी कोरोना के 105 मरीज भर्ती है. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना के 105 मरीज भर्ती है, जिसमें 28 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 12 मरीजों की हालत बेहद नाजुक है. इसके अलावा अस्पताल में 307 ऑक्सीजन बेड और 24 आईसीयू बेड खाली है.

पढ़ें-कोरोना का आंकड़ा: 2717 मरीज हुए स्वस्थ, 546 नए केस मिले, 13 की हुई मौत

डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड

मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे मे सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन ने डेंगू वार्ड बनाने की तैयारियां की शुरू. हॉस्पिटल में डेंगू वार्ड बनाया जा रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि डेंगू के मरीजों को लेकर अस्पताल प्रशासन के पास सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी है.

अभी तक अस्पताल में कोई भी डेंगू के मरीज सामने नहीं आए हैं. 11 जून से सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी शुरू होने जा रही हैं. ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीजों के आने की संभावना है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसमी बीमारी के साथ-साथ डेंगू के मरीज भी सामने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details