उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में दो की मौत - road accident haldwani

हल्द्वानी में सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

haldwani
हादसे में दो की मौत

By

Published : Jun 17, 2020, 2:13 PM IST

हल्द्वानी:ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत देवलचौड़ के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों युवक हल्द्वानी से रुद्रपुर जा रहे थे. मृतकों की पहचान हल्द्वानी और मुक्तेश्वर निवासी के रूप में की गई है.

हादसे में दो की मौत

पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश कर रही है. दोनों युवक बाइक से हल्द्वानी से रुद्रपुर सिडकुल को जा रहे थे. दोनों रुद्रपुर सिडकुल स्थित ऑटो लाइन कंपनी में काम करते थे. मृतकों में 39 वर्षीय देवेंद्र नैनीताल के मुक्तेश्वर का रहने वाला है, जबकि दूसरा युवक अरुण फुलारा हल्द्वानी के मुखानी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: लॉकडाउन में बढ़े खुदकुशी के मामले, 4 महीनों में 187 ने की आत्महत्या

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है इसकी जांच की जा रही है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details