रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक 2.78 लाख पर्यटक पहुंचे हैं. इसमें करीब एक हजार विदेशी पर्यटकों ने इस दौरान कॉर्बेट की सैर की है. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के हटने के बाद कॉर्बेट में एक बार फिर पर्यटकों की बढ़ी आवाजाही से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हैं.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को खोलने की घोषणा के बाद अब पर्यटकों की आवाजाही तेजी के साथ बढ़ रही है. हरियाणा, दिल्ली, मुंबई के साथ ही अब विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क पहुंच रहे हैं. इसका कारण है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के मामले में पहले स्थान पर है. लिहाजा, इनके दीदार के लोगों देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब की पहली तस्वीर आई सामने, आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवान