हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से सटे मलिन बस्ती बनभूलपुरा और ढोलक बस्ती में पिछले एक हफ्ते से अज्ञात बीमारी ने पैर पसार रखा है. अज्ञात बीमारी के कारण एक ही परिवार के 2 बच्चों की जान (Two children die of unknown disease) जा चुकी है. दूसरी तरफ अज्ञात बीमारी फैलने से लोगों में डर बना है. बीमारी की चपेट में अन्य बच्चे भी आ चुके हैं. अज्ञात बीमारी से हुई मौत की सूचना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रही है.
हल्द्वानीः अज्ञात बीमारी से परिवार के 2 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप - अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत
हल्द्वानी की ढोलक बस्ती में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि ढोलकी बस्ती और बनभूलपुरा बस्ती में एक दर्जन से अधिक बच्चे बुखार और जुकाम से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया साथ ही हालातों का जायजा ले रही है.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत (Additional Chief Medical Officer Rashmi Pant) ने बताया कि ढोलक बस्ती में अज्ञात बीमारी से 2 बच्चों की मौत की सूचना पर जांच पड़ताल की गई है. जांच में पता चला है कि एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हुई है, जिसमें एक बच्चे की उम्र 4 साल जबकि दूसरे की 6 साल है. प्रथम दृष्टया पाया गया है कि दोनों बच्चे बुखार और सर्दी जुकाम से पीड़ित से थे. इसके अलावा उनके बॉडी स्किन पर इन्फेक्शन भी था. उन्होंने बताया कि एक बच्चे की मौत गुरुवार को हुई जबकि दूसरे की मौत शुक्रवार को हुई है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी DM के निरीक्षण में अस्पताल से गायब मिला स्टाफ, कर्मचारियों को जमकर लगाई फटकार
उन्होंने बताया कि करीब आधा दर्जन बच्चे हैं जो बुखार और खांसी से पीड़ित हैं और उनके शरीर पर हल्के लाल दाने निकले हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन क्षेत्रों में सैंपलिंग के साथ-साथ साफ सफाई की व्यवस्था में जुटी हुई है. बच्चों की मौत किस बीमारी से हुई है अभी इसका आंकलन नहीं हो पाया है. डॉक्टरों की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत का कहना है कि मलिन बस्ती क्षेत्र में अभियान के तहत बच्चों की अब जांच पड़ताल की जाएगी साथ ह नगर निगम उक्त क्षेत्र में साफ सफाई अभियान भी चलाएगा.