उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करते हुए 2 गिरफ्तार, 38 हजार के टिकट बरामद - 38 हजार के टिकट बरामद

रेलवे सुरक्षा बल ने देवलचौड़ स्ट्रीट के एक्सीलेंट कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर दो लोगों को रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में पकड़ा.

कालाबाजारी

By

Published : Oct 17, 2019, 11:07 AM IST

हल्द्वानीःत्योहार आते ही रेलवे टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो जाती है.शहर में भी रेलवे टिकटों की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें बड़े पैमाने पर आरक्षित टिकट बरामद किए गए. रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने हल्द्वानी में एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर 38,738 रुपये के 28 ई-टिकट बरामद किए. पकड़े गए दोनों आरोपी अपनी पर्सनल आईडी पर रेलवे टिकट बनाकर टिकटों की कलाबाजारी कर रहे थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास से कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटआउट मशीन बरामद की. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले काफी दिनों से टिकट की कालाबाजारी कर रहे थे. रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे क्राइम ब्रांच बरेली की टीम ने देवलचौड़ स्ट्रीट के एक्सीलेंट कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा. सेंटर में पर्सनल आईडी पर रेलवे के रिजर्वेशन टिकट बनाए जा रहे थे.

टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 38,738 रुपये के 28 ई-टिकट बरामद किए गए. साथी ही कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर भी बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम हरीश सिंह और गोकुल सिंह है.

यह भी पढ़ेंः करवाचौथः ऋषिकेश में डॉक्टर दंपत्ति बना चर्चा का विषय, जानिए क्यों

दोनों आरोपी पिछले कई सालों से अपनी पर्सनल आईडी से ई-टिकट की कालाबाजारी कर रहे थे. आईआरसीटी की जांच में अब तक लाखों की टिकट बनाए जाने का मामला उजागर हुआ है. रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी काठगोदाम रणदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, कि अभी तक उन्होंने कितने टिकट बनाए हैं. आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details