हल्द्वानी:इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे हैं. ऐसे में सटोरिए आईपीएल मैच के नाम पर सट्टे का काला कारोबार कर रहे हैं. लंबे समय से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 1,29,000 नकदी बरामद की है. साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किये हैं. बताया जा रहा कि वनभूलपुरा में एक घर में मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों सटोरिए साबिर अली और इस्लाम वनभूलपुरा के रहने वाले हैं. ये लोग लंबे समय से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम करते थे. जिनके पास से पुलिस ने सट्टा लगाने में इस्तेमाल किए जा रहे दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं ये पता किया जा रहा है. साथ ही पुलिस टीम अब सट्टा खेलने वाले लोगों की भी तलाश में जुटी हुई है.