उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 2 सटोरिए गिरफ्तार - हल्द्वानी न्यूज

इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे हैं. ऐसे में सटोरिए आईपीएल मैच के नाम पर सट्टे का काला कारोबार कर रहे हैं. वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

betting-on-ipl
betting-on-ipl

By

Published : Apr 17, 2021, 11:43 AM IST

हल्द्वानी:इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे हैं. ऐसे में सटोरिए आईपीएल मैच के नाम पर सट्टे का काला कारोबार कर रहे हैं. लंबे समय से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 1,29,000 नकदी बरामद की है. साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किये हैं. बताया जा रहा कि वनभूलपुरा में एक घर में मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था.

IPL के सट्टेबाज गिरफ्तार


एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों सटोरिए साबिर अली और इस्लाम वनभूलपुरा के रहने वाले हैं. ये लोग लंबे समय से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम करते थे. जिनके पास से पुलिस ने सट्टा लगाने में इस्तेमाल किए जा रहे दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं ये पता किया जा रहा है. साथ ही पुलिस टीम अब सट्टा खेलने वाले लोगों की भी तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें:उधम सिंह नगर जिले में 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने दिए आदेश

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि इन दोनों सटोरियों से पूछताछ की जा रही है. आगे भी सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details