हल्द्वानी:मुस्लिमों का पवित्र हज यात्रा के लिए हर साल लाखों मुस्लिम वहां जाने के लिए अपनी किस्मत को आजमाते हैं. लेकिन पवित्र हज यात्रा सभी को नसीब नहीं हो पाती है. मुस्लिमों का पवित्र शहर मक्का में प्रतिवर्ष विश्व के लाखों लोग पहुंचते हैं तो वही देवभूमि उत्तराखंड से भी भारी तादाद में मुस्लिम हज यात्रा को जाते हैं. वही, सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार आबादी के हिसाब से हज यात्रा किया जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
दरअसल, आरटीआई ( सूचना का अधिकार) से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बनने से लेकर अभी तक 19615 हज यात्रियों ने हज यात्रा किए हैं. यही नहीं जानकारी से यह भी पता चला है कि हज यात्रा किए जाने पर राज्य सरकार द्वारा कोई पैसा वहन नहीं किया जाता है, बल्कि हज यात्री अपने स्वयं के खर्चे से हज यात्रा को जाते हैं.