उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: 19 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, 17 मई को हैदराबाद से लौटा था युवक - CMS BD Joshi

रामनगर में 17 मई को हैदराबाद से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने की कारवाई कर रहा है.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 21, 2020, 5:18 PM IST

Updated : May 21, 2020, 8:10 PM IST

रामनगर:प्रदेश में कोरोना वायरस का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज रामनगर में एक 19 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. युवक 17 मई को हैदराबाद से अपने घर पहुंचा था.

बता दें कि, रामनगर निवासी एक 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. दरअसल, युवक 17 मई को जगह-जगह लिफ्ट लेकर हैदराबाद से बाजपुर होते हुए अपने घर पहुंचा था. जिसके बाद परिजनों द्वारा युवक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लेकर युवक को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया. वहीं युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को इलाज के लिए सुशीला तिवारी हल्द्वानी भेजा जा रहा है.

19 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव.

पढ़ें-कनाडा में शोध : पौधों पर आधारित वैक्सीन से हो सकता है कोरोना का इलाज

वहीं सीएमएस बीडी जोशी ने बताया कि युवक 17 मई को हैदराबाद से अपने घर पहुंचा था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि रामनगर में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 हो गई है.

Last Updated : May 21, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details