हल्द्वानी:नैनीताल जिले में रोजगार के अवसर खुलने जा रहे हैं. पिछले साल इंवेस्टर्स समिट में हुए अनुबंध के तहत जिले में 19 नए उद्योग स्थापित होंगे. इससे करीब कई हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
जिले में स्थापित होंगे 19 उद्योग पढ़ें-सरकार ने केदारनाथ आपदा से नहीं लिया कोई सबक, अभीतक नहीं लगी मौसम फोरकास्ट स्क्रीन
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार के अनुसार अक्तूबर 2018 में देहरादून में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न प्रांतों के उद्योगपतियों ने शिरकत की थी. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बाहरी उद्योगपतियों को आमंत्रित किया था. समिट के बाद से अब तक 19 उद्योगपतियों ने एमओयू साइन किया है. जिसमें 11 यूनिटों पर काम अंतिम चरण में है. जिनके लिए जमीन तलाशने का काम किया जा रहा है. जबकि 4 एमओयू का प्लान बदल दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही कि जल्द ही इन सभी यूनिटों में काम शुरू हो जाएगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगे.
पढ़ें- अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग ने दी ये चेतावनी
विपिन कुमार में बताया कि उत्तराखंड बनने के बाद से मार्च 2019 तक नैनीताल जिले में 3560 यूनिटों की स्थापना की गई है. जिससे 17636 लोगों को रोजगार मिला है.