हल्द्वानी/कालाढूंगीः प्रदेश में कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को दो ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो चुकी है, जिसमें 16 मरीज ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जबकि दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.
सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 कोरोना मरीजों की मौत
सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे. इसके अलावा अस्पताल में अभी भी 120 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि, 16 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 311 ऑक्सीजन युक्त बेड और 12 आईसीयू बेड खाली हैं.