उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं विवि का 17वां दीक्षांत समारोह, तीन हजारों छात्रों की दी जाएंगी डिग्रियां

मई महीने के पहले सप्ताह में कुमाऊं विश्वविद्यालय अपना 17वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. कुलाधिपति राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से स्वीकृति मिलते ही तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी.

Kumaon University news
Kumaon University news

By

Published : Mar 16, 2021, 11:25 AM IST

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह मई महीने के पहले सप्ताह में आयोजित होने जा रहा है. इस दीक्षांत समारोह में 3000 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी. इसके अलावा किसी विशिष्ट अतिथि को विश्वविद्यालय मानद उपाधि से सम्मानित करेगा. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य शिरकत करेंगी.

विश्वविद्यालय प्रशासन 17वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी विशिष्ट अतिथि के नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है जिसे मानद उपाधि से सम्मानित किया जा सके.

बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अभी तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और गीतकार प्रसून जोशी समेत कई जाने-माने लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित किया है. इस बार भी कुमाऊं विश्वविद्यालयन ने कई विशिष्ट लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित करने की योजना बनाई है. हालांकि कुलपति का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी किसी व्यक्ति के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, डीलिट, एलएलबी और एलएलएम के करीब 3000 छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय डिग्रियां देगा. अब कुलाधिपति राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से दीक्षांत समारोह की तिथि की स्वीकृति मिलनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details