हल्द्वानी:उत्तराखंड ओलंपिक संघ और उत्तराखंड साइकिल एसोसिएशन के बैनर तले भुजियाघाट में 16वें नेशनल माउंटेन बाइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देश के 22 राज्यों से आए करीब 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें कमलेश राणा को इलेट रेस और टाइम ट्रेल रेस में गोल्ड मेडल तो वहीं मेडलिस्ट कमलेश की बहन पूनम राणा ने भी वूमेन इटेल रेस और टाइम ट्रेल रेस में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
बता दें कि उत्तराखंड ओलंपिक संघ और उत्तराखंड साइकिल एसोसिएशन के बैनर तले हल्द्वानी के भुजियाघाट क्षेत्र में इन दिनों 16वें नेशनल माउंटेन बाइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश सहित 22 राज्यों के करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. उत्तराखंड में पहली बार हो रहे इस खेल से न सिर्फ साइकिल खेल को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि माउंटेन बाइक रेस देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. वहीं भाई कमलेश राणा इंडियन आर्मी से इस रेस में भाग ले रहे थे तो बहन पूनम राणा ने उत्तराखंड साइकिल मिशन की तरफ से हिस्सा लिया था.