उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से हल्द्वानी आ रही बस मुरादाबाद में हुई हादसे का शिकार, 16 यात्री घायल - 16 people injured in bus accident

दिल्ली से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मुरादाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें 16 यात्री घायल हो गए हैं. जबकि बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

दुर्घटनाग्रस्त
दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Mar 17, 2021, 2:09 PM IST

हल्द्वानी:दिल्ली से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मुरादाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में 16 यात्री घायल हो गए हैं. बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद से हल्द्वानी डिपो के अधिकारी मुरादाबाद पहुंच चुके हैं. वहीं घायल सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह 3 बजे की बताई जा रही है.


बता दें कि, दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक परिचालक समेत 22 यात्री सवार थे, जिसमें से 16 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से आधी रात सवारियां को लेकर निकली हल्द्वानी रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई. एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई. हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बस करीब 11.45 पर दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से 22 यात्रियों को लेकर चली थी. करीब 3 बजे के लगभग बस मुरादाबाद बाईपास से आ रही थी कि तभी एक टैक्टर-ट्रॉली सड़क से मुड़ने लगी. ट्रैक्टर चालक के अचानक मोड़ने से हादसा हो गया.

पढ़ें:होर्डिंग्स से हर महीने लाखों कमाता है दून नगर निगम, जानिए कितनी है आमदनी

बताया जा रहा है कि बस के चालक गुरुचरण सिंह को गंभीर हालत में मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद हल्द्वानी डिपो के अधिकारी मुरादाबाद पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details