हल्द्वानी/रामनगर: प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 16 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. जिसमें 12 ब्लैक फंगस पॉजिटिव मरीज शामिल हैं, जबकि चार संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के साथ ब्लैक फंगस के मामले बढ़ाते जा रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की निगरानी में जुटी हुई है. उन्होंने बताया बुधवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है, जबकि 129 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है., जबकि 18 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
सैनिटाइजिंग का कार्य कर रही महिलाएं पढ़ें-भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज वॉलंटरी प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया गया है. जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों सम्मिलित हैं. इन टीमों द्वारा जिन क्षेत्रों में लगातार बाघ, हाथी आदि का आवागमन होता है उन क्षेत्रों में ग्रामीणों को जाने से रोका जाता है. साथ ही क्षेत्र के लिए कोर्बेट प्रशासन की तरफ से मिलने वाले लाभ से भी ग्रामीणों को अवगत कराया जाता है.
सैनिटाइजिंग का कार्य कर रही महिलाएं पढ़ें-भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
कॉर्बेट पार्क की ये टीम अब जनमानस की सुरक्षा में भी उतर आई है. जब इस टीम द्वारा देखा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इन टीमों की सदस्य महिला एवं पुरुषों द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आसपास के सामाजिक व राजनीतिक दलों का सहयोग लेकर पूरे क्षेत्रों को सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है. इस टीम में महिलाएं भी खुद पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर सैनिटाइजिंग का कार्य कर रही हैं