नैनीताल:उत्तराखं[ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.वहीं, नैनीताल स्थिति रैमजे नर्सिंग छात्रावास की 16 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. सभी संक्रमित छात्राओं को छात्रावास में आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन बना दिया गया है.
बता दें कि बीते दिनों रैमजे नर्सिंग छात्रावास की छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके चलते सभी छात्राओं की आरटीपीसीआर जांच की गई थी. रविवार को आई रिपोर्ट में 16 छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से छात्रावास और अस्पताल में हड़कंप मच गया है.